Text copied!
Bibles in Hindi

भजन संहिता 147:8-11 in Hindi

Help us?

भजन संहिता 147:8-11 in पवित्र बाइबिल

8 वह आकाश को मेघों से भर देता है, और पृथ्वी के लिये मेंह को तैयार करता है, और पहाड़ों पर घास उगाता है। (प्रेरि. 14:17)
9 वह पशुओं को और कौवे के बच्चों को जो पुकारते हैं, आहार देता है। (लूका 12:24)
10 न तो वह घोड़े के बल को चाहता है, और न पुरुष के बलवन्त पैरों से प्रसन्‍न होता है;
11 यहोवा अपने डरवैयों ही से प्रसन्‍न होता है*, अर्थात् उनसे जो उसकी करुणा पर आशा लगाए रहते हैं।
भजन संहिता 147 in पवित्र बाइबिल