Text copied!
Bibles in Hindi

नीतिवचन 20:14-16 in Hindi

Help us?

नीतिवचन 20:14-16 in पवित्र बाइबिल

14 मोल लेने के समय ग्राहक, “अच्छी नहीं, अच्छी नहीं,” कहता है; परन्तु चले जाने पर बढ़ाई करता है।
15 सोना और बहुत से बहुमूल्य रत्न तो हैं; परन्तु ज्ञान की बातें* अनमोल मणि ठहरी हैं।
16 किसी अनजान के लिए जमानत देनेवाले के वस्त्र ले और पराए के प्रति जो उत्तरदायी हुआ है उससे बंधक की वस्तु ले रख।
नीतिवचन 20 in पवित्र बाइबिल