Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - सभोपदेशक - सभोपदेशक 5

सभोपदेशक 5:4-7

Help us?
Click on verse(s) to share them!
4जब तू परमेश्‍वर के लिये मन्नत माने, तब उसके पूरा करने में विलम्ब न करना; क्योंकि वह मूर्खों से प्रसन्‍न नहीं होता। जो मन्नत तूने मानी हो उसे पूरी करना।
5मन्नत मानकर पूरी न करने से मन्नत का न मानना ही अच्छा है।
6कोई वचन कहकर अपने को पाप में न फँसाना*, और न परमेश्‍वर के दूत के सामने कहना कि यह भूल से हुआ; परमेश्‍वर क्यों तेरा बोल सुनकर अप्रसन्न हो, और तेरे हाथ के कार्यों को नष्ट करे?
7क्योंकि स्वप्नों की अधिकता से व्यर्थ बातों की बहुतायत होती है: परन्तु तू परमेश्‍वर का भय मानना।।

Read सभोपदेशक 5सभोपदेशक 5
Compare सभोपदेशक 5:4-7सभोपदेशक 5:4-7