Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - सभोपदेशक - सभोपदेशक 1

सभोपदेशक 1:13-14

Help us?
Click on verse(s) to share them!
13मैंने अपना मन लगाया कि जो कुछ आकाश के नीचे किया जाता है, उसका भेद बुद्धि से सोच सोचकर मालूम करूँ*; यह बड़े दुःख का काम है जो परमेश्‍वर ने मनुष्यों के लिये ठहराया है कि वे उसमें लगें।
14मैंने उन सब कामों को देखा जो सूर्य के नीचे किए जाते हैं; देखो वे सब व्यर्थ और मानो वायु को पकड़ना है।

Read सभोपदेशक 1सभोपदेशक 1
Compare सभोपदेशक 1:13-14सभोपदेशक 1:13-14