Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - रोमियों - रोमियों 3

रोमियों 3:11-17

Help us?
Click on verse(s) to share them!
11कोई समझदार नहीं; कोई परमेश्‍वर को खोजनेवाला नहीं।
12सब भटक गए हैं, सब के सब निकम्मे बन गए; कोई भलाई करनेवाला नहीं, एक भी नहीं। (भज. 14:3, भज. 53:1)
13उनका गला खुली हुई कब्र है: उन्होंने अपनी जीभों से छल किया है: उनके होंठों में साँपों का विष है। (भज. 5:9, भज. 140:3)
14और उनका मुँह श्राप और कड़वाहट से भरा है। (भज. 10:7)
15उनके पाँव लहू बहाने को फुर्तीले हैं।
16उनके मार्गों में नाश और क्लेश है।
17उन्होंने कुशल का मार्ग नहीं जाना। (यशा. 59:8)

Read रोमियों 3रोमियों 3
Compare रोमियों 3:11-17रोमियों 3:11-17