Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - भजन संहिता - भजन संहिता 94

भजन संहिता 94:6-11

Help us?
Click on verse(s) to share them!
6वे विधवा और परदेशी का घात करते, और अनाथों को मार डालते हैं;
7और कहते हैं, “यहोवा न देखेगा, याकूब का परमेश्‍वर विचार न करेगा।”
8तुम जो प्रजा में पशु सरीखे हो, विचार करो; और हे मूर्खों तुम कब बुद्धिमान बनोगे*?
9जिसने कान दिया, क्या वह आप नहीं सुनता? जिसने आँख रची, क्या वह आप नहीं देखता?
10जो जाति-जाति को ताड़ना देता, और मनुष्य को ज्ञान सिखाता है, क्या वह न सुधारेगा?
11यहोवा मनुष्य की कल्पनाओं को तो जानता है कि वे मिथ्या हैं। (1 कुरि. 3:20)

Read भजन संहिता 94भजन संहिता 94
Compare भजन संहिता 94:6-11भजन संहिता 94:6-11