Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - भजन संहिता - भजन संहिता 92

भजन संहिता 92:2-6

Help us?
Click on verse(s) to share them!
2प्रातःकाल को तेरी करुणा, और प्रति रात तेरी सच्चाई* का प्रचार करना,
3दस तारवाले बाजे और सारंगी पर, और वीणा पर गम्भीर स्वर से गाना भला है।
4क्योंकि, हे यहोवा, तूने मुझ को अपने कामों से आनन्दित किया है; और मैं तेरे हाथों के कामों के कारण जयजयकार करूँगा।
5हे यहोवा, तेरे काम क्या ही बड़े है! तेरी कल्पनाएँ बहुत गम्भीर है; (प्रका. 15:3, रोमी 11:33,34)
6पशु समान मनुष्य इसको नहीं समझता, और मूर्ख इसका विचार नहीं करता:

Read भजन संहिता 92भजन संहिता 92
Compare भजन संहिता 92:2-6भजन संहिता 92:2-6