Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - नीतिवचन - नीतिवचन 30

नीतिवचन 30:25-29

Help us?
Click on verse(s) to share them!
25चींटियाँ निर्बल जाति तो हैं, परन्तु धूपकाल में अपनी भोजनवस्तु बटोरती हैं;
26चट्टानी बिज्जू बलवन्त जाति नहीं, तो भी उनकी मान्दें पहाड़ों पर होती हैं;
27टिड्डियों के राजा तो नहीं होता, तो भी वे सब की सब दल बाँध बाँधकर चलती हैं;
28और छिपकली हाथ से पकड़ी तो जाती है, तो भी राजभवनों में रहती है।
29तीन सुन्दर चलनेवाले प्राणी हैं; वरन् चार हैं, जिनकी चाल सुन्दर है:

Read नीतिवचन 30नीतिवचन 30
Compare नीतिवचन 30:25-29नीतिवचन 30:25-29