Text copied!
CopyCompare
पवित्र बाइबिल - नीतिवचन - नीतिवचन 17

नीतिवचन 17:24-27

Help us?
Click on verse(s) to share them!
24बुद्धि समझनेवाले के सामने ही रहती है, परन्तु मूर्ख की आँखें पृथ्वी के दूर-दूर देशों में लगी रहती हैं।
25मूर्ख पुत्र से पिता उदास होता है, और उसकी जननी को शोक होता है।
26धर्मी को दण्ड देना, और प्रधानों को खराई के कारण पिटवाना, दोनों काम अच्छे नहीं हैं।
27जो संभलकर बोलता है, वह ज्ञानी ठहरता है; और जिसकी आत्मा शान्त रहती है, वही समझवाला पुरुष ठहरता है।

Read नीतिवचन 17नीतिवचन 17
Compare नीतिवचन 17:24-27नीतिवचन 17:24-27