Text copied!
Bibles in Urdu

ज़बूर 39:7-10 in Urdu

Help us?

ज़बूर 39:7-10 in इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019

7 “ऐ ख़ुदावन्द! अब मैं किस बात के लिए ठहरा हूँ? मेरी उम्मीद तुझ ही से है।
8 मुझ को मेरी सब ख़ताओं से रिहाई दे। बेवक़ूफ़ों को मुझ पर अंगुली न उठाने दे।
9 मैं गूंगा बना, मैंने मुँह न खोला क्यूँकि तू ही ने यह किया है।
10 मुझ से अपनी बला दूर कर दे; मैं तो तेरे हाथ की मार से फ़ना हुआ जाता हूँ।
ज़बूर 39 in इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019